#Bahadurgarh #Police #ShoSuspended #NoidaLawyer
Noida की एक Lawyer के घर से उनके 2 Servants ने Wednesday को Two Crore Rupay उड़ा लिए और चोरी की रकम लेकर रात को ही Bahadurgarh अपने परिचित के घर पहुंच गए। मामला पुलिस तक पहुंचा और बिना कोई कार्रवाई किए पुलिस ने 50 Lakh Rupay हजम करने की कोशिश की। जब मामला खुला, तो खाकी पर भी कानून का शिकंजा कस गया। ड्यूटी आफिसर और एक अन्य पर गबन और षड्यंत्र के आरोप में केस दर्ज किया गया।